11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग से NOC के इंतजार में देवघर में शहरी पेय जल सप्लाई की योजना अधूरी, ऐसे हुआ खुलासा

देवघर में आवास योजना की कार्य प्रगति मात्र 43 प्रतिशत है. अबतक यहां 288 आवास का स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो पाया है. आंतरिक कार्य प्रगति पर है. शहरी जलापूर्ति योजना में 280 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण हो पाया है

नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमाल लाल ने जुडको के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शहरी क्षेत्र में चल रही सेप्टेज प्रबंधन, पीएम आवास वर्टिकल, पेयजलापूर्ति व अंतर राज्यीय बस अड्डे की योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान खुलासा हुआ कि, शहरी क्षेत्र में चल रही कोई भी योजना पूर्ण नहीं है. वन और अग्निशमन विभाग से एनओसी के इंतजार में बड़ी योजनाएं अटकी पड़ी हैं. रामपुर स्थित पीएम आवास वर्टिकल तीन और शहरी जलापूर्ति योजना का तो बुरा हाल है.

आवास योजना की कार्य प्रगति मात्र 43 प्रतिशत है. अबतक यहां 288 आवास का स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो पाया है. आंतरिक कार्य प्रगति पर है. शहरी जलापूर्ति योजना में 280 किलोमीटर पाइप लाइन विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण हो पाया है. नगर आयुक्त ने प्रतिनिधियों को प्रक्रियाएं पूरी करते हुए जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है. सेप्टेज प्रबंधन के बारे में बीटीएल व इपीसी के प्रतिनिधि ने बताया कि काम अंतिम चरण पर है.

इस माह के अंत तक योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए 50 पौधे लगाने का निर्देश दिया. रामपुर स्थित पीएम आवास वर्टिकल-3 के 43 फीसदी काम पूरा होने की जानकारी दी गयी, जबकि, शहरी जलापूर्ति के बारे में बताया गया कि डब्ल्यूटीपी जीएलएसआर के लिए एफआरए सर्टिफिकेट प्राप्त है. वन विभाग से एनओसी प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. अंतरराज्यीय बस अड्डा में विद्युत की उपलब्धता हो गयी है.

फायर एनओसी प्राप्त होते ही बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बैठक में कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता पारस कुमार, कनीय अभियंता सुमन वर्मा, सिटी मैनेजर सुधांशु शेखर, सतीश कुमार दास, अनुज राकेश, जुडको प्रोजेक्ट मैनेजर राधाकांत सिंह, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित राज, कन्हैया नटराज, जेएमसी एजीएम प्रोजेक्ट एम वीराबाबू, जेएमसी एएम विशाल सिंह वर्मा, जेएमसी एएमसी जीतेंद्र सिंह, जय शंकर साह, बीटीएल इपीसी अनवय प्रसाद, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें