मधुपुर. शहर के पथरचपटी स्थित एक निजी होटल सभागार में रविवार को झामुमो महिला नगर कमेटी की एक दिवसीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण व नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन उपस्थित रहे. मौके पर मंत्री ने कहा कि जिस तरह 1857 में देश को आजाद करने के लिए सिदो-कानू, चांद-भैरव के साथ उनकी बहन फूलो झानो आंदोलन में कूद गयी थी. ठीक इसी तरह उनके हौसला बढ़ाने एवं ताकत देने के लिए इतनी बड़ी संख्या में माता और बहनें आयी है. मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही मधुपुर विधानसभा स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शिरकत करेंगी. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें जिताएं और हेमंत सोरेन को पुनः मुख्यमंत्री बनाये. हेमंत सोरेन और महागठबंधन की सरकार महिलाओं को सशक्त और मजबूत करने की दिशा में लगातार योजनाएं लागू कर लाभान्वित करने का काम कर रही है. कहा कि केंद्र सरकार के पास झारखंड सरकार का 1.36 करोड़ रुपये बकाया है. छह किस्त में केंद्र सरकार राज्य सरकार को पैसा वापस करेगी. जैसे ही पहली किस्त की राशि राज्य सरकार को केंद्र देगी, हेमंत सोरेन राज्य के लोगों के विकास के लिए कई योजनाएं लागू करेंगे. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा नीलम देवी, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सरोज सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्षा सोनी खान, महिला प्रखंड अध्यक्ष मरियम टुडू, महिला नेत्री रजनी मुर्मू, कंचन राउत, सुल्ताना परवीन, सुनयना देवी, अनीता देवी, मीना देवी, मरती मरांडी, चांदमुनी मुर्मू, टिंकू देवी, इसरत अंजुम, तब्बूसुम नाज, गीता हांसदा, दुलारी देवी, मालती मरांडी, मीरा देवी, देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम सहित बड़ी संख्या महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है