संवाददाता, देवघर :
बच्चों व विद्यार्थियों को रचनात्मक तरीके से विज्ञान के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से देवघर का डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा. भवन निर्माण निगम ने साइंस सेंटर का टेंडर निकाल दिया है. टेंडर के अनुसार 15 करोड़ की लागत से 11 महीने में साइंस सेंटर बन जाना है. 30 अगस्त से टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी व 20 सितंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर में बच्चों की सुविधा के अनुरूप फन साइंस गैलरी इन्फिनिटी वेल, प्रैक्सिनोस्कोप, कैलीडोस्कोप, पाइथागोरस प्रमेय, पिन हॉल कैमरा के अलावा साइंस पार्क, रोलर कोस्टर, टेलीस्कोप, इनोवेशन हब आदि होंगे. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से साइंस सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर के जरिये विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने वैज्ञानिक ज्ञान का अधिकतम उपयोग करने में सहायता मिलेगी. विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह कारगर भी साबित होगा. साथ ही अन्य बच्चों में भी विज्ञान की ज्योति जलेगी.………….देवघर में भारत सरकार के सहयोग से बनेगा डिस्ट्रिक्ट साइंस सेंटर बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. कुल 15 करोड़ की लागत से बनने वाला यह साइंस सेंटर बच्चों को भारत की विकास यात्रा में शामिल होने की प्रेरणा देगा. विभिन्न वैज्ञानिक उपकरणों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विज्ञान व टेक्नोलॉजी की जानकारी मिलेगी. साइंस सेंटर का टेंडर जारी हो गया है. 11 महीने में साइंस सेंटर बनकर तैयार हो जायेगा.
– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है