16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पागलबाबा आश्रम में मनाया गया देव दीपावली महोत्सव

जसीडीह के पागलबाबा आश्रम में शुक्रवार को देव दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पागलबाबा आश्रम, श्री लीलानंद पागलबाबा विद्यापीठ व गौशाला परिसर दीयों की रोशनी से जगमगा उठा.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के पागलबाबा आश्रम में शुक्रवार को देव दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पागलबाबा आश्रम, श्री लीलानंद पागलबाबा विद्यापीठ व गौशाला परिसर दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. पूर्णिमा के अवसर पर तीनों जगहों पर करीब 2500 दीये जलाये गये. साथ ही विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने आश्रम परिसर में एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी. इस अवसर पर आश्रम के ट्रस्टी सदस्यों ने क्षेत्र के करीब 500 जरुरतमंदों के बीच कंबल, रजाई व टोपी का वितरण किया. उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए जरुरतमंदों के बीच सामग्री का वितरण किया गया है, ताकि लोग ठंड से बच सकें. उन्होंने कहा कि देव दिवाली पर्व का दिन बहुत की शुभ होता है. इस दिन धरती पर देवतागण आते हैं और सभी के दुःखों को दूर करते हैं. यह पर्व कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो दीपावली के 15वें दिन पड़ता है. मौके पर ट्रस्टी अजय पोद्दार, रवि झुनझुनवाला, राम रतन, राजेश रुंगटा, जीतेंद्र रुंगटा, किशोर जी तोषनीवाल, शंजर जलान, ओमप्रकाश अग्रवाल, वुल्का देवी डागा, प्रिया देवी वर्मा, संतोष गुप्ता, विद्यापीठ के प्राचार्य संदीप मिश्रा, उप प्राचार्य वीरेंद्र राय, राजीव पांडे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें