20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडल स्तरीय मुखिया संघ के अध्यक्ष बने कुमार राजीव रंजन

पालोजोरी के ठेंगाडीह में रविवार को मुखिया संघ का प्रमंडल स्तरीय बैठक मुखिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें प्रमंडलीय कमेटी का गठन किया गया और कई मुद्दों पर विमर्श किया गया.

पालोजोरी. पालोजोरी के ठेंगाडीह में रविवार को मुखिया संघ का प्रमंडल स्तरीय बैठक मुखिया अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें प्रमंडलीय कमेटी का गठन किया गया और कई मुद्दों पर विमर्श किया गया. कार्यक्रम में संताल परगना के छह जिलों से लगभग 400 मुखिया पहुंचे थे. सर्वसम्मति से पालोजोरी प्रखंड के कचुआसोली पंचायत के मुखिया कुमार राजीव रंजन को प्रमंडल स्तरीय मुखिया संघ का प्रमंडलीय अध्यक्ष, जबकि साहिबगंज के पौलुस मुर्मू व गोड्डा जिले के मिन्हाज आलम को संघ का महासचिव बनाया गया. इनके अलावे कमेटी में विभिन्न जिलों के अन्य 28 मुखिया को भी कार्यकारिणी सदस्य व अधिकारी के लिए चुना गया. बैठक में जीपीसीसी की मासिक समीक्षा बैठक में आने वाली बाधाओं पर चर्चा की गयी. 15वें वित्त आयोग एवं मनरेगा योजना का क्रियान्वयन एवं भुगतान, पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी की उपस्थिति के लिए सचिवालय में बायोमेट्रिक मशीन लगवाने में आने वाली बाधाओं पर चर्चा की गयी. बैठक में ग्राम पंचायत सशक्तीकरण के लिए 14 विभागों से 29 विषयों की शक्ति प्रायोजित करने की मांग उठायी गयी. वक्ताओं ने कहा पंचायत अधिकार विहिन रहने के कारण पंचायत का विकास नहीं हो पा रहा है. मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष नौसाद हक, अंशुक साधु, मिन्हाज आलम, उपेन्द्र राय, प्रमोद राय, सोयेब अंसारी, बंटी आनंद, सहित सैकड़ों मुखिया मौजूद थे. मंच संचालन मुखिया ल्लन मिश्रा ने किया.

प्रमंडल स्तरीय मुखिया संघ में इन्हें किया गया है शामिल

कमेटी में कोषाध्यक्ष के रूप में देवघर की मरियम टुडू जबकि सचिव के रूप में साहिबगंज के कंचन कुमार मंडल, देवघर के मुकेश कुमार दास, दुमका के लखेश्वर मुर्मू व जामताड़ा के मंगल सोरेन, उपाध्यक्ष के रूप में साहिबगंज के माइकल मरांडी, गोड्डा के गौतम कुमार गुप्ता, पाकुड़ के शमद अली व गोड्डा की रीना मुर्मू, मीडिया प्रभारी के रूप में साहिबगंज से रोज मेरी बास्की व देवघर से मुकेश महतो, प्रवक्ता के रूप में दुमका के राजू पुजहर व देवघर के इंद्रदेव सिंह, सलाहकार के रूप में दुमका के मकलू बसकी, पाकुड़ की ट्रेशा टुडू देवघर से महादेव सिंह व साहिबगंज से मोहम्मद इश्तियाक, प्रेस सलाहकार के रूप में जामताड़ा से स्टैनशीला हेंब्रम, अजीत मुर्मू व साहिबगंज से एलिजाबेथ बेसरा, जबकि सदस्य के रूप में देवघर से संतोषी शर्मा, दुमका से राजेंद्र पुजहर व विमला किस्कू, गोड्डा से अनुपम कुमार व बंदना कुमारी, दुमका से इग्निस मुर्मू व जामताड़ा से रीना सोरेन व कृष्ण सोरेन का चयन किया गया है.

* पालोजोरी में बैठक कर कमेटी का किया गया गठन

* साहिबगंज के पौलुस मुर्मू व गोड्डा के मिनहाज आलम बने महासचिव

* प्रमंडल स्तरीय मुखिया संघ में 31 लोगों की बनी कार्यकारिणी

* संताल परगना प्रमंडल के 6 जिलों से लगभग 400 मुखिया हुए शामिल

* पंचायती राज के अवधारणाओं को धरातल पर उतारने का लिया प्रस्तावB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें