सारवां. प्रखंड सभागार में चुनाव को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार व सीओ राजेश साहा ने रविवार को सेक्टर पदाधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ व अन्य चुनाव कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान उनलोगों को मतदान के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल करने, 6.30 बजे पोल रिजल्ट क्लियर करने, मॉक पोल सीआरसी सात बजे के बाद हर दो घंटे बाद मतदान की संख्या प्रखंड चुनाव कोषांग को देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर चुनाव कर्मियों को आई कार्ड प्रदान किया गया. वहीं, मतदान केंद्र में कर्मियों के लिए चार्जेबल बल्ब, टेबल लैंप, मच्छर भगाने का क्वायल, एक्सटेंशन कोड के साथ अन्य सामान का वितरण किया गया. कहा सभी मतदान के दिन समन्वय बना कर कार्य करें, कोई भी सूचना हो तो मुख्यालय को दें. इस अवसर पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीपीओ अनूप कुमार राय, बीटीटी आशीष कुमार दुबे, सेक्टर पदाधिकारी वसंत ठाकुर, मनोज द्वारी, सुनील कुमार झा, सुशील मरांडी के साथ 85 बूथों के बीएलओ, सेक्टर पदाधिकारी, सुपरवाइजर, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे. ————————————————————————————————- सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर व बीएलओ समन्वय बनाकर करें काम : बीडीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है