पालोजोरी. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी व हत्या के विरोध में आइएमए के आह्वान पर चिकित्सकों की हड़ताल का व्यापक असर पालोजोरी में भी देखने को मिला. शनिवार को पालोजोरी सीएचसी में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा पूरी तरह से प्रभावित रही. हालांकि इस दौरान इमर्जेंसी सेवा के लिए चिकित्सक मौजूद थे. शनिवार दिन के करीब 11:30 बजे सीएचसी ओपीडी के बाहर कई मरीज अपना इलाज कराने के लिए बैठे हुए थे. इन्हें बाद में स्वास्थ्य कर्मियाें ने चिकित्सकों की हड़ताल के बारे में जानकारी दी गयी तो वे वहां से लौट गये. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी ने बताया कि आइएमए के आह्वान पर वे लोग भी हड़ताल में शामिल हैं. कोलकाता की मृत महिला चिकित्सक के साथ जो घटना हुई वह काफी शर्मनाक है. इस घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उधर, हड़ताल में आयुष चिकित्सक भी शामिल रहे. साथ ही मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकते भी देखा गया. कई मरीजों ने बताया कि चिकित्सकों की हड़ताल के रहने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है