16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में दुर्गा पूजा में मनचलों पर रहेगी विशेष निगरानी, सादे लिबास में चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेगी पुलिस

दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना परिसर में रविवार शांति समिति की बैठक सीओ मोतीलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के लाेग व विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया.

देवघर: दुर्गा पूजा को लेकर नगर थाना परिसर में रविवार शांति समिति की बैठक सीओ मोतीलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के लाेग व विभिन्न पूजा समिति के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. इस दौरान नगर थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों ड्यूटी लगायी जायेगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. मनचलों व पॉकेटमारों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.

शहर में 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों तैनाती सादे लिबास में की जायेगी. दूसरी पूजा से सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की ड्यूटी लगा दी जायेगी. आम लोग किसी भी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम में भी दे सकते हैं. 100 नंबर पर भी डायल करने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचेगी. कोई भी अनहोनी न हो इसके पुलिस तत्पर रहेगी. अष्टमी, नवमी व दशमी को बाइक से पुलिस बल पेट्रोलिंग करेंगे.

इस दौरान पूजा पंडलों पर असामाजिक तत्वों व मनचलों पर नजर रखने के लिए सीओ व थाना प्रभारी ने बड़े-बड़े पूजा समिति के आयोजक से पंडाल समेत आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की. पाॅकेटमार व मोबाइल चोर पर नजर रखने के लिए पूजा पंडाल व मेला क्षेत्र में पुलिस बलों की नियमित ड्यूटी लगाने पर भी सहमति जतायी गयी. बैठक में एसआइ आरके मार्डी, झामुमो युवा मोरचा जिलाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, रवि राउत, नवीन शर्मा, अतिकुर रहमान, आजाद खान, अंजनी शर्मा, तुलसी कुमार शर्मा, मदन कुमार चौधरी, मनीष कुमार, पवन कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें