मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पिपरा में आश्रय की ओर से आगामी पांच जून को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को लेकर किशोरियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित किशोरियों को जल जंगल जमीन को बचाने के लिए अपने- अपने घर के आसपास फलदार पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाये जाने को लेकर जानकारी दी. ताकि दूषित वातावरण को शुद्ध किया जा सके. वहीं जीव जंतु, पेड़- पौधे को संरक्षित रखने के साथ ही वायु को स्वच्छ रख सके. ताकि बढ़ते प्रदूषण के कारण लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार न हों. मौके पर संस्था के सचिव दीपा कुमारी ने कहा कि आज भारत ही नहीं पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है. वर्तमान समय में पानी, हवा, रेत- मिट्टी आदि के साथ-साथ पेड़- पौधे, खेती व जीव जंतु आदि सभी पर्यावरण प्रदूषण से प्रभावित हो रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले कारणों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. पर्यावरण संरक्षण किसी एक व्यक्ति या एक देश का काम नहीं है. यह पूरे विश्व के लोगों का कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण को संरक्षित रखें. मौके पर मुस्कान परवीन, किरण कुमारी, तमन्ना परवीन, आदर्श कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है