24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ लगाने और प्लास्टिक से दूर रहने पर दिया जोर

मधुपुर में कोचिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने कार्यक्रम का आयोजन किया और पर्यावरण बचाने का सामूहिक संकल्प लिया. वहीं छात्र-छात्राओं को पर्यावरण का संरक्षण करने की शपथ दिलायी.

मधुपुर . शहर के भेड़वा स्थित निजी संस्थान परिसर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोचिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्यकार व पर्यावरणविद डॉ उत्तम पीयूष उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने पर्यावरण जागरूकता संबंधी पोस्टर्स भी जारी किया, साथ ही सभी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लिया. मौके पर पर्यावरणविद डा. उत्तम पीयूष ने कहा कि प्रकृति से बदसलूकी ने दुनिया को बेरंग कर दिया है. पृथ्वी की धड़कन हैं पर्यावरण, धरती जो लगभग साढ़े चार करोड़ वर्षों से तमाम सभ्यताओं की परवरिश करती रही है. इस मुनाफाखोर संस्कृति ने प्रकृति के साथ यूज़ एंड थ्रो जैसा व्यवहार किया है, यह भविष्य के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि युवा को समाज के सकरात्मक बदलाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. युवा पर्यावरण संरक्षण में एक दूत के रूप में है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मो माजिद ने कहा कि प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण के प्रति हमारी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है. हम सबों को इसके संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा. एसोसिएशन के सदस्यों ने पौधरोपण भी किया. दर्जनों छात्र- छात्राओं के बीच फलदार पेड़ जैसे आम, अमरूद, जामुन, कटहल, नीम, नींबू आदि के पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्रों को सामूहिक रूप से पेड़ लगाने व प्लास्टिक का उपयोग न करने व साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम का संचालन मन्नू यादव ने किया. मौके पर एसोसिएशन के सचिव अरविंद मिश्रा, उपाध्यक्ष सफदर इमाम, सह सचिव पुरुषोत्तम मिश्रा, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु सौरभ, सतीश शर्मा, बॉबी, मौकिम अंसारी, मो. शाहिद, दशरथ राणा, अंकित शरण, मो. आफताब, मो. आवेश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें