पालोजोरी. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानाें के फसल का एक रुपये टोकन मनी में फसल बीमा किया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को प्रखंड सभागार में बीटीएम धमेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषक मित्रों की बैठक हुई. बैठक में फसल बीमा का लक्ष्य प्राप्त करने व शत-प्रतिशत किसानाें के फसल का बीमा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर उपेंद्र कुमार ने फसल बीमा की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कहा कि फसल बीमा के लिए किसान को मात्र एक रुपये का अंशदान देना है. फसल बीमा के लिए 31 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित है. इसके पूर्व ही किसानों को अपने फसल का बीमा प्रज्ञा केंद्र, डाकघर, सीएससी, सहकारी समिति, क्रॉप इंश्योरेंस एप, अधिकृत चैनल भागीदार अथवा फसल बीमा पोर्टल से करवा लेना है. साथ ही बताया कि किसानों की सहूलियत के लिए प्रखंड क्षेत्र के वैसे कृषक मित्र जो इसमें रुचि रखते हैं. उनको यूजर आईडी बनाकर दिया जायेगा, जिससे किसानों का फसल बीमा आसानी से हो सके. बीटीएम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में गेंहू के लिए 3750 हेक्टेयर, सरसों के लिए 7125, चना के लिए 4062.5 हेक्टेयर व आलू के लिए 200 हेक्टेयर जमीन में लगे फसल के बीमा का लक्ष्य निर्धारित है. यह लक्ष्य फसल आच्छादन रिर्पोट के आधार पर तय किया है. मौके पर रिस्क केयर के अरविंद कुमार, कृषक मित्र अमित कुमार राय उर्फ अनूप कुमार, मो सलामत, समीम अंसारी, सुमन लता देवी, जटूलाल मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है