21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीनों बच्चों की हत्या में 15 नामजदों पर प्राथमिकी, गांव में तनाव

सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव के पिपरासोल टोला में तीन बच्चों की हत्या में 15 नामजदों पर मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपित फरार हैं.

प्रभात खबर टोली, सोनारायठाढ़ी/देवघर

दोंदिया गांव के पिपरासोल टोला में तीन बच्चों की हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. हरिकिशोर उर्फ बीरबल यादव के दो मासूम बेटे, दीपक कुमार (11 वर्ष) और शिवम कुमार (08 वर्ष), और उनके भाई वासुदेव यादव के बेटे दिवाकर कुमार (12 वर्ष) की हत्या के मामले में 15 नामजद आरोपितों के विरोध सोनारायठाढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उक्त मामला दोंदिया निवासी हरिकिशोर यादव की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें चंद्रकिशोर, शैलेश यादव, श्रवण यादव, शंभू यादव, शंकर महतो, विशु महतो, धर्मेंद्र महतो, धनंजय यादव, पुष्पा देवी, विनोद महतो, रीतलाल महतो, प्रिंस कुमार व संजय कुमार को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों पर बच्चों का गला घोंट कर हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से तीनों शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. यह जानकारी हरिकिशोर ने उपलब्ध करायी है. सूत्रों के अनुसार, इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस की एक बस कैंप कर रही है, और करीब 50 सशस्त्र जवानों को थाने में रिजर्व रखा गया है. हालांकि इस केस के सभी नामजद आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. उनलोगों पर दबिश कायम करने के लिये पुलिस छह संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है. पूरे मामले में पुलिस गोपनीय रणनीति के तहत कार्रवाई में जुटी है. इस घटना को लेकर छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. ये पूछताछ दूसरे थाने में की जा रही है ताकि कोई भी जानकारी लीक न हो सके. इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारी किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बच रहे हैं, यहां तक कि देवघर पुलिस का मीडिया सेल भी कुछ जानकारी देने से कतरा रहा है. गांव में व्याप्त तनाव और घटना की गंभीरता को देखते हुए लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है.

हंगामा व पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में दूसरी प्राथमिकी दर्ज

सूत्रों की मानें तो बच्चों की लाश मिलने के बाद घटनास्थल पर हुए बवाल व थाना प्रभारी व अन्य को घेरकर कार्य में बाधा पहुंचाने की दूसरी प्राथमिकी भी सोनारायठाढ़ी थाने में दर्ज करायी गयी है. इस मामले में सारवां इलाके के एक बालू कारोबारी समेत अन्य कई नामजद व अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. हालांकि आरोपितों के बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. यह मामला पुलिस की तरफ से दर्ज कराया गया है. मामले के मुख्य आरोपित सारवां इलाके के बालू कारोबारी भी घर छोड़कर फरार हैं. सूत्रों की ही मानें तो उस पर दबिश बनाने के लिए पुलिस ने उसके परिजन को सारवां थाना बुलाकर पूछताछ की व जल्द उसे हाजिर कराने का निर्देश दिया.

प्रशांत बने सोनारायठाढ़ी थाने के नये प्रभारी

सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी ललित खलखो के निलंबन के बाद नगर थाने के एसआई प्रशांत कुमार को वहां का नया थानेदार बनाया गया है. एसआई प्रशांत ने शुक्रवार रात में ही सोनारायठाढ़ी के नये थाना प्रभारी के तौर पर अपना योगदान दे दिया है. वहीं वे उक्त मामलों की जांच पड़ताल में जुटे हैं. साथ ही वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आरोपितों की खोजबीन कर रहे हैं.

——————————————————–

सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव स्थित पिपरासोल टोला में एक बस पुलिस कर रही है कैंप

थाने में भी रिजर्व में है पुलिस-सभी नामजद घर छोड़कर हैं फरार

छह संदिग्धों को दूसरे थाने में रखकर पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस मीडिया सेल भी इस मामले में कुछ नहीं बता रही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें