प्रतिनिधि, जसीडीह.
जसीडीह थाना क्षेत्र के खसपैका उदयपुरा गांव स्थित अजय नदी के बालू घाट पर गुरुवार की शाम को पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी के साथ बालू माफियाओं द्वारा हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एसआइ साधन चंद्र गोराई ने कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी राजकिशोर यादव सहित 10-15 अज्ञात को आरोपित बनाया है. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी राजकिशोर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसआइ ने कहा है कि गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र भ्रमण तथा बूथों के निरीक्षण के दौरान नदी से बालू माफिया द्वारा तीन ट्रैक्टरों से बालू उठाव करते देखा. कागजात की मांग करने पर लोगों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की. पुलिस के समझाने के बाद सभी आरोपी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पत्थरबाजी करने लगे. इससे एसआइ गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि जवान के इंसास रायफल की मैगजीन क्षतिग्रस्त हो गयी. भाग रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में कुचलने का प्रयास किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है