24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : 13 व 14 को बेगलुरु से देवघर की फ्लाइट रहेगी रद्द

बेंगलुरु में एयरफोर्स का एयर शो होने की वजह से 13 व 14 फरवरी को इंडिगो की देवघर से फ्लाइट रद्द रहेगी. इंडिगो ने इससे संबंधित सूचना उपभोक्ताओं को भी उपलब्ध करा दी है.

संवाददाता, देवघर. बेंगलुरु में एयरफोर्स का एयर शो होने की वजह से 13 व 14 फरवरी को इंडिगो की बेंगलुरु से देवघर की फ्लाइट रद्द रहेगी. हालांकि 11 व 12 फरवरी को बेंगलुरु से देवघर व देवघर से बेंगलुरु की फ्लाइट की सेवा जारी रहेगी. बेंगलुरु में एयर शो की वजह से पिछले दिन भी बेंगलुरु से देवघर की हवाई सेवा रद्द कर दी गयी थी. इंडिगो ने इससे संबंधित सूचना अपने ग्राहकों को भी उपलब्ध करा दी है. बताया जाता है कि एयर शो के दौरान छह घंटे तक कॉमर्शियल हवाई सेवा को रद्द करने का प्रावधान है.

इधर देवघर एयरपोर्ट में इंदौर व गया के तर्ज पर कैट-1 सिस्टम चालू कर दिया गया है. कैट-1 का कैलिब्रेशन की सफलता के बाद डीजीसीए से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को कैट-1 की तकनीकी क्लियरेंस भी मिल गयी है. कैट-1 एक तरह की लाइट है, जो तकनीकी तरीके से घने कोहरे व बादल में फ्लाइट को लैंड कराने में मदद कर रही है. घना कोहरा और धुंध से भी देवघर एयरपोर्ट में फ्लाइट की लैंडिंग में कोई असर नहीं पड़ रहा है. इस सिस्टम से बरसात के दिनों में भी घने बादल व तेज बारिश जैसी विषम मौसमी परिस्थितियों में भी हवाई संचालन को बरकरार रखने में मदद मिलेगी.

होली में देवघर से दिल्ली की दूसरी फ्लाइट का मिल सकता है तोहफा

होली में देवघर से दिल्ली की दूसरी फ्लाइट का तोहफा मिल सकता है. इंडिगो को होली तक देवघर से दिल्ली तक दूसरी फ्लाइट का स्लॉट देने की तैयारी चल रही है. देवघर-दिल्ली फ्लाइट में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से देवघर से दिल्ली के लिए शाम में एक और हवाई सेवा शुरू करने की मांग की थी. सांसद की मांग पर केंद्रीय मंत्री श्री नायडू ने इंडिगो को देवघर से दिल्ली की दूसरी हवाई सेवा शुरू करने का निर्देश दिया था, जिसकी बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू हुई. दूसरी हवाई सेवा शुरू होने से दिल्ली से देवघर आने वाले यात्री दोपहर में बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर शाम की फ्लाइट से वापस लौट सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें