देवीपुर. कोल्हड़िया मोड़ स्थित राजद कार्यालय में बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, झारखंड प्रदेश से रंजन यादव, बिहार के बहादुरपुर के राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, उपाध्यक्ष अनीता देवी, दशरथ यादव, दरभंगा प्रखंड से प्रमुख नीतीश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंत्रणा की. मौके पर पूर्व सांसद ने कहा की भाजपा 24 घंटे भ्रष्टाचार में स्नान कर रही है. कहा कि पहले चरण के मतदान में भाजपा का खटिया खड़ी हो गयी है. वहीं दूसरे चरण के मतदान में भी महागठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. बताया कि पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव स्वयं झारखंड का दौरा कर रहे हैं. हेमंत सोरेन व महागठबंधन के नेताओं का दौरा जारी हैं, जिन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. बताया कि लालू प्रसाद यादव ने अपने कार्यकाल में देवीपुर को ब्लॉक बनाया था. इस दौरान पूर्व सांसद व अन्य नेताओं ने कई गांवों का दौरा कर राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि. सभी वर्ग के लोग हेमंत सोरेन के कार्यों से प्रभावित हैं और इंडिया गठबंधन को फिर से मौका दे रहे है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद यादव, पूर्व जिप सदस्य सुशील कुमार कंचन, नीलम यादव, कलीम अंसारी, मिथिलेश प्रसाद राय, महिला प्रखंड अध्यक्ष शहबानू खातून, सरिता देवी, शिवशंकर यादव, भरत यादव, पाण्डेय यादव, हरेकृष्ण प्रसाद वर्णवाल, राजेश वर्णवाल, शशि यादव, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है