संवाददाता, देवघर: देवघर एम्स ने अपने प्रतिभाशाली शोधकर्ताओं को रिसर्च अवार्ड-2024 दिया. यह पुरस्कार स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने के क्षेत्र में दिया जाता है. इसमें सर्वश्रेष्ठ समग्र शोधकर्ता में डॉ सुदीप भट्टाचार्य, सर्वश्रेष्ठ शोध अनुदान में डॉ शांतनु नाथ, सर्वश्रेष्ठ शोध लेखक में डॉ हिमेल मोंडल, सर्वश्रेष्ठ साक्ष्य पेपर में डॉ शेषाद्रि रेड्डी को पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान विभाग के रूप में मनोरोग विभाग का चयन कर पुरस्कृत किया गया. एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने सफल चिकित्सकों को अवार्ड देते हुए शोधकर्ताओं की उपलब्धियों की सराहना व सम्मान से ज्ञान की सीमा आगे बढ़ता है. देवघर एम्स चिकित्सा के भविष्य को नया आकार दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है