Cyber Crime in Deoghar: देवघर में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते से 1.06 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में देवीपुर थाना क्षेत्र के गमरडीहा गांव निवासी नरेंद्र कुमार पासवान ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ 1,06,272 रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
कैसे हुई ठगी
आवेदन में जिक्र है कि वह क्रेडिट कार्ड होल्डर है. मंगलवार को उसे क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने की बात कह कर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. उन्होंने क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने के लिए सभी प्रकार की जानकारी और उसके मोबाइल में आये ओटोपी को प्राप्त कर कुछ देर में उसके क्रेडिट कार्ड से 1,06,272 रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. जब नरेंद्र ने क्रेडिट कार्ड में अपने लिमिट को चेक किया तो बकाया देख कर उसने साइबर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर अज्ञात पर मामला दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार, इस मामले में ट्रांसफर की गयी राशि किसी निजी खाते में भेजी गयी है.
लोन की राशि से ज्यादा वसूली के बाद भी दी जा रही धमकी
दूसरी घटना में पथरोल थाना क्षेत्र के मंझियाना गांव निवासी प्रदीप कुमार पांडे ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर ठगी का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में जिक्र है कि वह क्विक मनी ऐप के माध्यम से 7800 रुपये लोन लिया था. एक सप्ताह के अंदर उसे 13,000 रुपये चुकाना था. उन्होंने यूपीआई के माध्यम से तीन बार में कुल 13,000 रुपये चुका दिये. आरोप है कि अब कंपनी के अधिकारी ने उसे संपर्क कर एक बार में 13000 रुपये फिर से चुकाने को लेकर दबाव बना रहे हैं. नहीं चुकाने पर उसकी तस्वीर, आधार कार्ड व पैन कार्ड का गलत उपयोग करने की धमकी देने लगे. वहीं क्विक मनी एप हेल्प सेंटर के नाम पर फोन कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की जाने लगी. बाध्य होकर उसने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है.