वरीय संवाददाता, देवघर : शेयर बाजार में निवेश कराकर अच्छा मुनाफा दिलाने का लालच देकर गोड्डा जिले के महगामा कोलियरी क्षेत्र में कार्यरत एक व्यक्ति से 38 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत देने गुरुवार को देवघर साइबर थाना पहुंचे. हालांकि गोड्डा जिले का मामला होने के कारण यहां साइबर थाने में उसकी शिकायत नहीं ली गयी. पीड़ित से कहा गया कि वह अपने जिले के एसपी से मिलकर इसकी शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग करें. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने 38 लाख रुपये की ठगी से संबंधित ऑनलाइन शिकायत कर दी है, लेकिन उसकी शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. कहीं से उसे पता चला कि देवघर साइबर थाने की पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करती है, इसलिए वह अपनी शिकायत देने देवघर साइबर थाना पहुंचा. मिली जानकारी के अनुसार, उससे इतनी बड़ी रकम की ठगी लंबे समय में की गयी है तथा ठगी एक बड़े ग्रुप में इंवेस्टमेंट के नाम पर की गयी है. उन्हें सर्विस ग्रुप के फर्जी वाट्सअप ग्रुप से जोड़ दिया गया. इस फर्जी वाट्सअप ग्रुप के जरिये स्टाॅक की खरीद-बिक्री से संबंधित जानकारी देते हुए मदद का झांसा दिया, ताकि वे मुनाफे के प्रलोभन में फंसकर प्रथम द्रष्टया विश्वास करें और अधिक से अधिक राशि इंवेस्ट करें. साथ ही उनके एकाउंट से सर्विस फीस के नाम पर मुनाफे की राशि से कटौती करने की बात कही गयी थी. इस दौरान झांसे में फंसकर 38 लाख रुपये उन्होंने इन्वेस्ट किये. उन्हें संदेह हुआ, तो अपने लोगों से इस संबंध में चर्चा की. इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तो गुरुवार को मामले की शिकायत देने देवघर साइबर थाना पहुंचे. इस संबंध में वाट्सअप चैट के स्क्रीन शॉट सहित ब्योरे की छायाप्रति दिखाते हुए साइबर थाने की पुलिस से कार्रवाई का आग्रह किया. हालांकि दूसरे जिले का मामला होने की वजह से यहां उसकी शिकायत नहीं ली गयी. ——————————- -शिकायत देने आया था देवघर साइबर थाना, दूसरे जिला होने के कारण भेजा गया वापस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है