Jharkhand News: केंद्र सरकार ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act- NFSA) के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है. अब राशन कार्ड धारकों को हर महीने सरकार की ओर से दिया जाने वाला अनाज मुफ्त मिलेगा. सरकार एक साल तक प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं और चावल) मुफ्त उपलब्ध कराएगी. फ्री में अनाज वितरण की यह योजना दिसंबर 2023 तक लागू रहेगी, जिससे पीडीएस के तहत आने वाले लाभार्थियों को फायदा होगा.
जनवरी से मुफ्त में मिलेगा राशन
केंद्र ने कोरोना के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को शुरू किया था, इस योजना के तहत लाभुकों को फ्री में अनाज देने का प्रावधान था. अब इस योजना को बंद करने के बाद NFSA के तहत मिलने वाले अनाज को एक साल तक के लिए फ्री कर दिया है. जनवरी से ये योजना लागू कर दी गयी है.
देवघर के 11.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा लाभ
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत देवघर जिले में 11.91 लाख से अधिक लाभार्थियों को फ्री में अनाज मिलेगा. केंद्र सरकार एनएफएसए के तहत जनवरी से दिसंबर यानी पूरे एक साल के लिए मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने का एलान कर चुकी है. 23 दिसंबर को केंद्रीय कैबिनेट ने 2023 के दौरान करोड़ों लाभार्थियों को एनएफएसए के तहत मुफ्त में अनाज देने का फैसला किया था. साथ ही सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी फ्री राशन स्कीम के तहत 81.35 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बांटे जा रहे मुफ्त अनाज को 31 दिसंबर से आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया था.
Also Read: धनबाद और देवघर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला मार्ग, यात्रा करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें
प्रति माह 35 किलो अनाज मिलेगा मुफ्त
सरकार अब सिर्फ एनएफएसए के लाभार्थियों को मौजूदा साल के दौरान फ्री में राशन वितरित करेगी. 31 दिसंबर, 2023 तक सरकार ने अंत्योदय अन्न योजना (Antyodaya Anna Yojana) के तहत आने वाले परिवारों को प्रति माह 35 किलो अनाज मुफ्त में उपलब्ध करायी. इसके अलावा नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (एनएफएसए) के तहत हर महीने हरेक लाभार्थी को एक रुपये प्रति किलो चावल और एक रुपये प्रति किलो गेहूं के हिसाब से कुल पांच किलोग्राम अनाज भी दिया जाता था.
राज्यों को सालाना करीब 55 मिलियन टन मिलेगा अनाज
एनएफएसए के लाभार्थियों को सस्ती दरों पर अनाज वितरित करने के लिए सरकार द्वारा देश भर के सभी राज्यों को सालाना करीब 55 मिलियन टन अनाज दिया जाता था. ये अनाज देश भर में पीडीएस से जुड़ी पांच लाख से अधिक राशन की दुकानों के माध्यम से बांटा गया.
लाभुकों को फ्री में मिलेगा अनाज : जिला आपूर्ति पदाधिकारी
इस संबंध में देवघर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जनवरी माह से एनएफएसए के तहत लाभुकों को फ्री में अनाज दिया जायेगा, लेकिन जनवरी का आवंटन जिले को प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं, दिसंबर माह में आवंटित एनएफएसए मद के अनाज का उठाव जारी है तथा पांच जनवरी तक उठाव करने का निर्देश प्राप्त है. वितरण को लेकर ई-पॉश मशीन को भी देखा जा रहा है. साथ ही विभाग से भी इस संबंध में मार्गदर्शन लिया जायेगा.
Also Read: पलामू में बालू माफिया के खिलाफ खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 21 ठिकानों पर हुई छापेमारी, देखें Pics