12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में गणेशोत्सव की धूम, बप्पा के दर्शन को उमड़े भक्त

गणपति बप्पा के जयघोष के साथ पूजा समारोह का शुभारंभ हुआ, और विभिन्न पूजा पंडालों में पारंपरिक विधि-विधान के अनुसार पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी.

प्रतिनिधि, मधुपुर(देवघर). शहर में गणेश पूजा को लेकर पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल व्याप्त है1 गणपति बप्पा के जयघोष के साथ पूजा समारोह का शुभारंभ हुआ, और विभिन्न पूजा पंडालों में पारंपरिक विधि-विधान के अनुसार पुरोहितों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. शहर के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में गांधी चौक स्थित गीतांजलि क्लब, रामयश रोड गणेश पूजा समिति और भेड़वा कुम्हारटोली स्थित श्रीश्री सिद्धि विनायक मंदिर शामिल थे, जहाँ भव्य और विशाल गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गयी थीं. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ गणपति के दर्शन के लिए उमड़ती रही. रामयश रोड गणेश पूजा समिति ने केदारनाथ के तर्ज पर विशेष पूजा पंडाल का निर्माण किया, जहां मुंबई से आई गणेशजी की प्रतिमा श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी रही. इसी प्रकार, गीतांजलि क्लब ने बंगाल से आए कारीगरों द्वारा बाउल संस्कृति पर आधारित पंडाल का निर्माण किया, जिसमें दूधिया लाइटिंग ने माहौल को और भी मनमोहक बना दिया. भेड़वा स्थित श्रीश्री गणेश पूजा समिति में भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की गयी और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया. शहर के अन्य प्रमुख स्थानों जैसे कॉलेज रोड, पथरचपट्टी रोड और चांदवारी में भी गणेश जी की प्रतिमाएं स्थापित की गयीं हैं, जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में गणपति के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. पूजा के सफल आयोजन में रामयश रोड कमेटी के शंभू केशरी, सरोज कुमार, अमिताभ गुप्ता, सोनू बारी, विकास गिरी, आकाश गुटगुटिया, सोनू साव, धीरज बारी, अमित केशरी, संतोष शाह, आलोक बर्मन, विजय लच्छीरामका, कुंदन गिरी, रंजन गुप्ता, किशन बारी, गीतांजलि क्लब के शम्भू खंडेलवाल, विक्की कनोई,, दीपक गुप्ता, विक्की गुप्ता, छोटू विश्वकर्मा, पिंटू बरनवाल, रवि अग्रवाल, लाल शर्मा, सोनू डालमिया, प्रकाश शर्मा, रवि शाह, लक्ष्मण मोदी, निखिल थर्ड, पिंकू रावत, पियूष पयास, ऋषभ डालमिया, उमंग डालमिया वरुण तुंगरिया, गुड्डू बारी, विवेक झा, शंकर गुप्ता, सौरभ मोदी, सहित सहित अन्य सदस्य की भूमिका है. —————————————————————– केदारनाथ के तर्ज पर बना पंडाल, मुंबई से आयी गणपति की प्रतिमा रामयश रोड पर केदारनाथ के तर्ज पर विशेष पंडाल गीतांजलि क्लब के आकर्षक बाउल थीम पंडाल ने खींचा ध्यान भेड़वा कुम्हारटोली में विशेष पूजा, प्रसाद वितरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें