25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : पूर्व रेलवे मेंस यूनियन का तीन दिवसीय त्रिवार्षिक जेनरल मीटिंग शुरू

मधुपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट सभागार में पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के तीन दिवसीय त्रिवार्षिक जेनरल मीटिंग की शुरूआत हुई. यूनियन महासचिव ने संगठन की मजबूती को लेकर कई सुझाव दिये.

मधुपुर . शहर के स्टेशन रोड स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट सभागार में गुरुवार से पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के तीन दिवसीय त्रिवार्षिक जेनरल मीटिंग शुरू हुई. यूनियन के नेताओं ने शहीद वेदी में माल्यार्पण कर सम्मेलन की शुरुआत की. मौके पर पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव अमित कुमार घोष ने यूनियन की संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार पूर्वक अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने पूर्व रेलवे के विभिन्न शाखाओं से आये डेलीगेट को संगठन का दायित्व, मजदूरों का हक और रेल कर्मियों की समस्या को लेकर सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर तैयारी की गयी है. संगठन की मजबूती में जमीनी स्तर पर केंद्रीय टीम दायित्व निभा रही है क्या नहीं, यह जानने की जरूरत है. बताया कि तीन दिवसीय जेनरल मीटिंग में प्रतिदिन सबों को भागीदारी लेना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरों के कानून को लेकर जो बिल संसद में पेश किया गया, वह खतरनाक है. प्रधानमंत्री की मन की बात तो सब कोइ सुनता है. परंतु आम जनता की मन की बात को सुनने वाला कोई नहीं है. संगठन मजदूरों की हित के लिए काम करते आ रही है. मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री अनिल कुमार राय ने कहा कि तीन दिवसीय इस सम्मेलन में ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक रेल मंडल के डीआरएम समेत कई वरीय रेल अधिकारी शुक्रवार को इस सम्मेलन में पहुंचकर यूनियन के डेलिकेट को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में आसनसोल, हावड़ा, सियालदह, कचरापाडा, वर्द्धवान,समेत कई शाखों के अध्यक्ष, सचिव व डेलीगेट भाग ले रहे है. सम्मेलन का समापन शनिवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें