24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थरड्डा पुल पर वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, सीसीटीवी फुटेज में दिखा गाड़ी का नंबर

सारठ के पत्थरड्डा के निकट जोरिया में मां के साथ स्नान करने गयी पांच वर्षीय बच्ची की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन लेकर चालक भाग गया. पुलिस ने कार्रवाई की बात कही.

सारठ. वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची सुधा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार लगभग साढ़े बारह से एक बजे के बीच की घटना है. पांच वर्षीय सुधा अपनी मां कल्याणी देवी के साथ पत्थरड्डा जोरिया में स्नान करने गयी थी. जोरिया में मां स्नान कर ही रही थी इस बीच पांच वर्षीय बच्ची स्नान कर घर जाने के लिए पुल के ऊपर पहुंच गयी. वहीं इस बीच पाथरोल से आ रही तेज रफ्तार वाहन की चपेट में बच्ची आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो वाहन बमनगामा कि ओर जा रही थी, इधर तत्काल किसी ने घटना की सूचना दी पुलिस को दी.वहीं पुलिस ने सूचना मिलने पर वाहन का पीछा भी किया पर तेज रफ्तार बोलेरो मौके से फरार हो गयी. इधर पुलिस ने सारठ, पाथरोल सहित अन्य थाने की पुलिस को घटना की सूचना देकर बोलेरो पकड़ने को कहा. लेकिन तब तक वाहन दूर निकला चुका था. इधर घटना की खबर पर मुखिया नंदकिशोरी तुरी, बहादुर मिर्धा, नवल मिर्धा, ठाकुर मिर्धा, मोहनी यादव, अवध किशोर तुरी, हीरालाल यादव, सुबास बाउरी, लक्ष्मण बाउरी समेत थाना प्रभारी शालो हेम्ब्रम ,जेएसएस सिकंदर सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया,

वाहन का पता लगाकर की जायेगी कार्रवाई : थाना प्रभारी

घटना को लेकर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बारा पंसारी के पास एक नेता के घर मे लगे सीसीटीवी में तेजी से जा रहे बोलेरो के नंबर का पता चला गया है, जिसका नंबर ( जेएस 15 जी-2835) है. ग्रामीणों ने बताया कि वीडियो फुटेज में बोलेरो में चार पांच लोग बैठे हुए दिख रहे हैं. थाना प्रभारी शालो हेम्ब्रम ने कहा कि गाड़ी की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, मुखिया नंदकिशोरी तुरी ने कहा कि आपदा के तहत परिजनों को आर्थिक सहायता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें