11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खून लगा कार जब घर लाया, तभी सब समझ गई थी, प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका का वीडियो वायरल

मोहनपुर में रोशन हत्याकांड के 25 दिन बीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की बता रही है कि कैसे उसके पिता और जीजा ने उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी. उसने कहा कि जब खून लगा कार जब घर लाया गया, तभी सब समझ गई थी.

Deoghar Crime News: देवघर जिले के मोहनपुर में रोशन हत्याकांड के 25 दिन बीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोशन की हत्या की घटना का जिक्र किया गया है. वायरल वीडियो में एक लड़की द्वारा कहा जा रहा है कि रोशन से हम बहुत प्यार करते थे. हम अपनी दीदी के मोबाइल से छुप कर रोशन से बात करते थे. रोशन भी गलत काम में लिप्त था और उसकी दूसरे शहर के लोगों से भी पहचान थी. वीडियो में लड़की बता रही है कि मेरे जीजा ने मेरी मां को बताया था कि कुछ दिन इंतजार कीजिए, सब कुछ खत्म हो जायेगा. इसके बाद रोशन को मारने के लिए प्लान बनाया गया. इसके बाद रविवार को बलसरा चौक से एक चारपहिया वाहन से उसे अगवा कर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल में ले जाकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.

‘खून लगा कार जब घर लाया गया, तभी सब समझ गई थी’

वायरल वीडियो में लड़की कह रही है कि हत्या के पहले रोशन ने मेरी मां को फोन कर जीवन की भीख मांग रहा था कि मुझे छोड़ दीजिए आंटी, दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करेंगे. फिर भी किसी ने नहीं सुनी और रोशन की पहले दो अंगुली काटी गयी. इसके बाद सिर को ईंट से कुचलकर एसिड डाल दिया, ताकि शव की पहचान नहीं हो सके. वीडियो में लड़की यह भी कह रही है कि खून से लगा कार को जब घर लाया, तो उसी समय मुझे लगा कि रोशन को मेरे जीजा और पिता ने मार दिया है. रोशन को उठाने के दौरान का एक वीडियो घर के सीसीटीवी में कैद है. यह वायरल वीडियो एक लड़की, एक औरत और एक युवक से बातचीत का है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप का कहना है कि रोशन हत्याकांड से संबंधित वायरल वीडियो मुझे मिला है. उसकी सत्यता की जांच पड़ताल की जा रही है. यदि वीडियो सत्य पाया गया, तो वायरल वीडियो को भी अनुसंधान में जोड़ा जायेगा.

Also Read: झारखंड : चाईबासा में नक्सलियों ने की रिटार्यड बीएसएफ जवान की हत्या, सीएम के दौरे से पहले दिया घटना को अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें