17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल कर्मियों ने खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ ली

महाप्रबंधक ओपी चौबे ने सुरक्षा ध्वज फहरा कर किया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

चितरा. चितरा कोलियरी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में सोमवार को महाप्रबंधक ओपी चौबे ने सुरक्षा ध्वज फहरा कर वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया. बताया गया कि इसीएल मुख्यालय की ओर से 18 से 23 नवंबर तक वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के लिए तिथि निर्धारित किया गया है. इस बाबत क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में सुरक्षा ध्वज फहरा का वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह- 2024 का शुभारंभ किया गया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने सुरक्षा प्रतिज्ञा दोहरायी है. इस अवसर पर जीएम श्री चौबे ने कहा कि कोलियरी की सभी इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें, जिससे कोयला उत्पादन व कोयला संप्रेषण में कोई व्यवधान न हो. वहीं, सुरक्षा सप्ताह के क्रम में सुरक्षा अधिकारी के सभी इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों की कमियों को दूर करने का निर्देश दिया. वहीं, मंच संचालन निजी सहायक अनवर हुसैन ने किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक एसपी माइंस क्षेत्र के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक (पीसीडी) के अनुपम दत्त, एसके प्रधान क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक, डॉ ताराकांत मिश्रा मुख्य प्रबंधक कार्मिक, हरखनाथ, वरीय प्रबंधक माइनिंग, मंजीत कुमार क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक, अमरकांत सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक खनन, सुजन साहा, निशांत कुमार, अनवर हुसैन, सुमित सिंह, सुमित तिवारी, रफाकत अंसारी आदि मौजूद थे. ———————————————————————————————— महाप्रबंधक ओपी चौबे ने सुरक्षा ध्वज फहरा कर किया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें