19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सांसद व विधायक ने स्थल का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को रांगासिरसा में होने वाले चुनावी जनसभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे, सारठ विधायक रणधीर सिंह, मधुपुर के भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया

मधुपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बुधवार को रांगासिरसा में होने वाले चुनावी जनसभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे, सारठ विधायक रणधीर सिंह, मधुपुर के भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया और तैयारी को देखा. कार्यक्रम स्थल पर सांसद डॉ दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल भारतीय जनसंघ के प्रथम अध्यक्ष रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मस्थली से जुड़ा हुआ है. रांगा सिरसा मैदान पाथरोल काली मां, गोसुवा शिव मंदिर, कुकराहा, तालझारी दुर्गा मंदिर, बाभनगामा दुबे बाबा मंदिर और प्रधानमंत्री के कुल देवता बाबा नायक धाम के बीच अवस्थित है. देवों के घर देवघर में रांगा सिरसा मैदान को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चुना गया है, जो कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल से मधुपुर, सारठ, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा और देवघर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित करेंगे. आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र में हो रहा है. कहा कि सबसे कम समय में यह कार्यक्रम तय हुआ है, जिसकी सफलता के लिए कार्यकर्ता रात-दिन लगे हुए हैं. उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम की तैयारी में जुटे टीम के सदस्यों को दिशा निर्देश भी दिया. सांसद ने कहा कि झारखंड में दो तिहाई बहुमत से राजग गठबंधन की सरकार बनना तय है. कार्यक्रम स्थल पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव जजवाड़े, पूर्व जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, अशोक यादव, राहुल कुमार, गौरव तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें