संवाददाता, देवघर : राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पूरे परिवार के साथ शुक्रवार को बाबा मंदिर पहुंचे व बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर मंगलकामना की. मंदिर पहुंचने पर उन्हें कड़ी सुरक्षा घेरे में प्रशासनिक भवन लाया गया, जहां उनको व परिवार के लोगों काे विधिवत संकल्प कराया गया. इसके बाद बाबा मंदिर के गर्भ गृह में पूजा करायी गयी. पूजा के बाद मंदिर प्रशासनिक भवन में श्राइन बोर्ड की ओर से मंदिर सहायक प्रभारी संतोष कुमार ने उन्हें बाबा पर चढ़े प्रसाद स्वरूप वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके डीएसओ नरेश रजक, लइजनिंग अधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त जिला उद्यान पदाधिकारी यशराज, मंदिर प्रबंधक रमेश कुमार परिहस्त, दिनेश मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है