18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : 24 को सीएस कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे स्वास्थ्य कर्मी

झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को संघ के कार्यालय में हुई. सर्वसम्मति से 24 दिसंबर को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.

संवाददाता, देवघर : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को संघ के कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने की. बैठक में सबसे पहले चिकित्सक डॉ दीपक कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया तथा सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद संघ की ओर से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर दिये गये पांच आवेदन पत्र पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारियों ने असंतोष व्यक्त किया. साथ ही सर्वसम्मति से 24 दिसंबर को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग है कि स्थानांतरण के बाद भी पुराने जगह पर कार्य कर रहे लिपिक मनीष कुमार सिंह सहित अन्य को स्थानांतरित स्थान पर भेजा जाये या सभी स्थानांतरण को रद्द किया जाये. 10 साल से नियमित सेवा में लगे कर्मचारियों की सेवा संपुष्टि करते हुए सेवा पुस्तिका में अंकित किया जाये. साथ ही एसीपी का लाभ और नियमावली के मुताबिक प्रोन्नति प्रदान किया जाये तथा नियम संगत तरीके से आवास में रहने वाले को कर्मियों को जबरन आवास खाली नहीं कराया जाये आदि शामिल है. बैठक में संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कापरी, सचिव अरुण प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, सौरभ कुमार, चंद्रमौली, निवास दुबे, ब्रह्मचारी अजय कुमार, शालिनी माला भूषण, बुद्धिनाथ झा, चंदन, पूनम, अनिता शोभा, अलका, कल्याणी समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें