संवाददाता, देवघर . स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर (पीआरसी) की दो सदस्यीय टीम ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय पीआरसी टीम की सदस्य डाॅ प्रियंका और डॉ प्रज्ञा ने केंद्रीय सरकार की ओर से संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का भौतिक सत्यापन के साथ दस्तावेजों की भी जांच की. टीम ने अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी, ओटी, आइसीयू, इमरजेंसी वार्ड, जेरीयाट्रीक वार्ड, महिला वार्ड, लेवर वार्ड, एसएनसीयू, आयुष्मान वार्ड, दवा वितरण केंद्र सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने ओपीडी में तैनात चिकित्सकों से मरीजों से संबंधित जानकारी ली, वहीं मरीजों को मिलनी वाली सुविधा व दवाओं के बारे में भी जाना. इस दौरान प्रभारी सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने टीम के सदस्यों को जिला में सीमित संसाधन में योजनाओं के बेहतर तरीके से संचालन किये जाने को लेकर अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए मानव संसाधान की घोर कमी है. वहीं तकनीकी विशेषज्ञों की भी कमी है. ऐसे में इस कमी को पूरा कर ही योजनाओं का संचालन सही से किया जा सकता है. टीम सदस्यों ने बताया कि केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की संचालित योजनाओं की भौतिक समीक्षा व जांच करने पहुंची थीं, जिले में तीन दिनाें के निरीक्षण व जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपा जायेगा. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभार रंजन, डॉ दिग्विजय भारद्वाज, डाॅ मनीष शेखर,अस्पताल प्रबंधक अनिमेष घोष, चितरंजन विश्वकर्मा, मुज्जफरूल हक, संजीव कुमार समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है