16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : श्रावणी मेले के दौरान राशन के साथ सब्जी-फल भी हुए महंगे, 20 रुपये वाला बैंगन हुआ 100 के किलो

श्रावणी मेला से पहले सफेद परबल 40-50 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अभी 60 से 70 रुपये प्रति किलो हो गया है. छह महीना पहले 20 रुपये किलो बिकने वाला बैंगन 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. फूल गोभी 40 से 50 रुपये प्रति पीस बिक रहे हैं. वहीं अदरक 250 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. आइए इनके दाम जानते हैं-

Deoghar News: श्रावणी मेले के दौरान सब्जियों व फल के दरों में अचानक वृद्धि हो गयी है. सब्जियों में टमाटर व हरी मिर्च के अलावा झींगा, नेनुआ, कद्दू, बोदी, भींडी, करेला, शिमला मिर्च, परबल, बैंगन, पत्ता गोभी व फूल गोभी के दरों में चार दिनों के अंदर 10 से 20 फीसदी बढ़ गयी है. महंगाई की वजह से रसोई से टमाटर गायब हो गये हैं. टमाटर अभी भी खुदरा बाजार में 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जबकि हरि मिर्च 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. श्रावणी मेला शुरू होने से पहले सफेद परबल 40 से 50 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अभी 60 से 70 रुपये प्रति किलो हो गया है. राज्य के लगभग सभी जिलों में जनता महंगाई की मार से परेशान है.

छह महीना पहले 20 रुपये किलो बिकने वाला बैंगन 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. फूलगोभी खरीदारी तो काफी महंगी पड़ रहा है. फूल गोभी 40 से 50 रुपये प्रति पीस बिक रहे हैं. वहीं अदरक 250 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. सब्जी के थोक विक्रेताओं का कहना है कि बारिश में कमी के कारण सारवां, मोहनपुर व देवीपुर इलाके में सब्जियों का उत्पादन काफी कम हुआ है. रांची व आसनसोल इलाके से सब्जियों की आपूर्ति कम हो गयी है और अन्य दिनों के मुकाबले सब्जियों की डिमांड बढ़ गयी है. ऐसी परिस्थिति में दरों में बढ़ोतरी बड़ी मंडियों में हो गयी है.

सेब व केले के दाम भी बढ़े

इन दिनों फलों के दाम भी आसमान पर हैं. सेब की दर में बेतहाशा वृद्धि हुई है. विदेशी सेब 240 रुपये किलो तथा शिमला व कश्मीरी सेब 120 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. केला 40 से 50 रुपये की दर से बिक रहा है. अंगूर 200 रुपये किलो व संतरा 120 रुपये किलो बिक रहा है. फलों के थोक विक्रेता अजीत सिंह का कहना है कि बरसाती फलों के उत्पादन में अभी 15 दिन देर है. श्रावणी मेला पहले शुरू हो गया है, ऐसी परिस्थिति में फलों का आवक कम व डिमांड अधिक होने से दरों में वृद्धि हुई है.

अरहर दाल में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी

राशन सामग्री में अरहर दाल की दर में पिछले एक माह के दौरान 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है. बाजार में अरहर दाल 140 से 150 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जबकि एक माह पहले अरहर दाल 120 रुपये किलो था. वहीं चीनी में भी 15 दिनों के दौरान तीन से चार रुपये प्रति किलो तेजी आयी है. चीनी 44 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. मसाला में जीरा की कीमत तेजी से बढ़कर प्रति किलो 500 रुपये हो गया है, जबकि एक माह पहले जीरा 225 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था.

सब्जियों का खुदरा दर (रुपये प्रति किलो)

  • टमाटर 120

  • शिमला मिर्च 150

  • परवल 70

  • मूली 50

  • झींगा 50-60

  • नेनुआ 50

  • कद्दू 40

  • बैंगन 80-100

  • करेला 120

  • फूल गोभी 50 रुपये पीस

  • पत्ता गोभी 40 रुपये पीस

  • बोदी 40

फलों का खुदरा मूल्य (रुपये प्रति किलो)

  • सेब (विदेशी) 220 से 240

  • शिमला व कश्मीर सेब 120 से 140

  • संतरा 120

  • नश्पाति 80

  • अनार 150

  • केला 40 से 50 रुपये दर्जन

  • अंगूर 200

Also Read: श्रावणी मेला 2023: मलमास का असर, बाबाधाम देवघर में कम हो रही पेड़ा-चूड़ा की खरीदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें