मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर घायल अवस्था में पटवाबाद के पास घायल मिले गिरिडीह के रेल यात्री का इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह मधुपुर-जगदीशपुर रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रहे रेल कर्मी ने रेलवे प्रशासन को सूचना दिया कि पटवाबाद गांव के निकट पोल संख्या 2 / 13 के समीप रेलवे ट्रैक पा एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर मधुपुर आरपीएफ और स्थानीय थाना के पुलिस घटना स्थल पहुंची. उसे इलाज के लिए तुरंत मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक की चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान रेल यात्री की मौत देवघर सदर अस्पताल में हो गयी. मधुपुर पुलिस को रेल यात्री की पॉकेट से एक मोबाइल मिला. मोबाइल के आधार पर रेल यात्री की पहचान हुई. पुलिस ने बताया कि मोबाइल के आधार पर रेलयात्री की पहचान गिरिडीह जिले के ताराटांड़ ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीडीह गांव निवासी नंद लाल दास नामक के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी रेल यात्री के परिजनों को दे दी गयी है. रेलयात्री ट्रेन से गिरकर घायल हुआ या फिर किसी ट्रेन के चपेट में आकर हादसे का शिकार हुआ है. परिजनों का बयान लेने के बाद ही क्लियर स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस परिवार वालों का इंतजार कर रही है. ——————————————————————————————————– गिरिडीह के ताराटांड़ ओपी के भंडारीडीह गांव निवासी था नंद लाल दास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है