6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 पंचायत ज्ञान केंद्रों पर 1.84 करोड़ खर्च, सामग्री नहीं मिलने पर गड़बड़ियों की जांच शुरू

पंचायतीराज विभाग रांची के निर्देश पर जिलेभर के हर पंचायत ज्ञान केंद्रों की हो रही जांचप्रति पंचायत में 4.20 लाख हुए हैं खर्च, सामान की आपूर्ति में गड़बड़ी की मिली थी शिकायतें

अमरनाथ पोद्दार, देवघर . राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 में देवघर के 44 ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना के लिए कुल 1.84 करोड़ रुपये खर्च किये गये, लेकिन देवघर के अधिकतर ग्राम पंचायतों में पंचायत ज्ञान केंद्र सही तरीके से चल नहीं पा रही है. कई पंचायतों में गाइडलाइन के अनुसार सामग्री की आपूर्ति भी नहीं हो पायी है. इसकी शिकायत आने पर पंचायतीराज विभाग के स्तर से जांच शुरू की गयी है. पंचायतीराज विभाग से देवघर के कुल 44 पंचायतों मेंं प्रति पंचायत में 4.20 लाख रुपये की लागत से पंचायत ज्ञान केंद्र में 1.20 लाख रुपये की लागत से पुस्तकें व तीन लाख रुपये फर्नीचर के लिए राशि मुहैया करायी गयी थी. गाइडलाइन के अनुसार जेम पोर्टल के जरिये फर्नीचर व पुस्तकें खरीदनी है. शिकायतों के अनुसार 44 पंचायतों में कई पंचायतों में तो गाइडलाइन के अनुसार फर्नीचर व पुस्तकें आपूर्ति कर दी गयी, लेकिन ज्यादातर पंचायतों में फर्नीचर व पुस्तकें मानक के अनुसार नहीं दी गयी. निर्धारित संख्या में पुस्तकें भी कई ज्ञान केंद्रों में मुहैया नहीं करायी गयी है. इस पूरे प्रकरण में पंचायतीराज विभाग, रांची के निर्देश पर हर पंचायत ज्ञान केंद्रों की जांच शुरू की जा रही है. जांच टीम सभी 44 पंचायत ज्ञान केंद्र का भौतिक सत्यापन करेगी. बताया जाता है कि जांच टीम यह पता लगायेगी कि ज्ञान केंद्र सही तरीके से संचालित हो रहा है अथवा नहीं. ज्ञान केंद्र में उपलब्ध करायी गयी राशि के अनुसार फर्नीचर व पुस्तकों की आपूर्ति हुई है या नहीं. इन सभी बिंदुओं की जांच की जायेगी. पुस्तकालय के तर्ज पर सारी किताबें उपलब्ध होनी चाहिए पंचायत ज्ञान केंद्र में हर पंचायत में 1.20 लाख रुपये सिर्फ पुस्तक के लिए दी गयी है. गाइडलाइन के अनुसार पंचायत ज्ञान केंद्रों में पुस्तकालय के तर्ज पर ज्ञान का भंडार रखना है, जिसमें विभिन्न विषयों की किताबें व पत्रिकाएं अनिवार्य रूप से रखना है. इसमें मुख्य रूप से विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेज़ी व्याकरण, जनरल नॉलेज, बेसिक कंप्यूटर, शब्दावली, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी किताबें, मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक पत्रिकाएं, रोचक कहानियां व प्रसिद्ध लेखकों का किताब अनिवार्य रूप से रखना है. हर पंचायत में 265 पुस्तकें होनी चाहिए. ज्ञान केंद्र में इन सामग्रियों की खरीदारी के लिए दिये गये तीन-तीन लाख स्टील बुक अलमीरा -04 डेस्क -02 प्लास्टिक कुर्सी – 20 कंप्यूटर टेबल व कुर्सी – 02 डेस्कटॉप कंप्यूट, कैमरा व यूपीएस- 02 प्रिंटर – 02 एलइडी – 02 वाटर प्यूरीफायर – 01 सूचनाबोर्ड – 01 पंखा – 02 मैगेजीन स्टैंड – 01 स्टील अलमीरा – 01 सोलर लाइट – 04 देवघर के इन पंचायतों में ज्ञान केंद्रों के लिए दी गयी थी राशि देवघर प्रखंड – सात खरपोस, महतोडीह उदयपुरा, केनमनकाठी, खोरीपानन, ग्वालबदिया, पुनासी, टाभाघाट, नवाडीह, सरसा व गौरीपुर.मोहनपुर प्रखंड – बंका, ताराबाद, नया चितकाठ, रढ़िया, घोंघा, सरासनी, चकरमा, ठढ़ियारा व घुठियाबड़ा असहना. मारगोमुंडा प्रखंड – चेतनारी, पिपरा, पंदिनया, महजोरी, लहरजोरी व मुरली पहाड़ी. सारठ प्रखंड – चितरा, आराजोरी, बाभनगामा, सधरिया व बगडबरा. पालोजोरी प्रखंड – विराजपुर, कांकी, पथरघटिया, बांधडीह व कंजोड़ा. मधुपुर प्रखंड – मिसरना, जमुनी, भेड़वा, सिकटिया, सुग्गापहाड़ी-2 व घघरजोरी. देवीपुर प्रखंड – बाघमारी, राजपुरा व मानपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें