17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में अपराधियों की खैर नहीं! पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

पुलिस दुर्गापूजा के दौरान शहर में महिला सुरक्षा व चोरी-छिनतई को लेकर पुख्ता इंतजाम कर रही हैं. इस क्रम में पुलिस अपनी गश्ती तेज करेगी. पुलिस सादी वर्दी में पूजा-पंडालों के आसपास भी तैनात रहेगी.

देवघर पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ी योजना बनायी है. इस योजना के तहत आदतन अपराधिक गतिविधियों में शामिल उचक्कों, गुंडों व शोहदों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कार्रवाई करने जा रही है. इसके तहत चिह्नित कर उन सभी से एक बांड भराया जायेगा. पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तकरीबन 200 आदतन अपराधियों से बांड भराया गया है. इसमें सिर्फ देवघर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के 100 उचक्के शामिल हैं, इनके अलावा 77 सारठ अनुमंडल से व शेष मधुुपुर पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के शोहदे शामिल हैं. ये सभी बदमाश आगे से किसी तरह के अपराध में शामिल नहीं होंगे. तीन वर्षों के लिए लागू होने वाले इस बांड का अगर ये उचक्के उल्लंघन करते हैं, तो पुलिस उसको गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है. एसपी ने आगे बताया कि वर्तमान में 200 उच्चकों को सीआरपीसी की धारा 110 के तहत बांड भरवाया जा चुका है. आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी. बांड के बाद भी यदि उनकी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता सामने आती है. तो उन्हें जेल भेजे जाने के साथ-साथ उन सभी के खिलाफ सीसीए भी लगाया जायेगा.

यूनियन वाॅर बुक में भी नाम रजिस्टर्ड

इतना ही नहीं बांड भरने के बाद आपराधिक कृत्य नहीं थमा तो भविष्य में इन गुंडे का नाम यूनियन वार बुक में भी रजिस्टर्ड कर दिया जायेगा. उसके बाद राज्य में कभी भी किसी तरह की विसंगति आती है तो राज्य व केंद्र सरकार 110 के उल्लंघन के आरोप में उपद्रवी तत्व को सीधे उठाकर जेल भेज सकती है.

Also Read: देवघर में चार वारदातें, पुलिस के हाथ खाली, त्योहारों के नजदीक आते ही क्राइम में इजाफा

सादी वर्दी में तैनात रहेगी पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान शहर में महिला सुरक्षा व चोरी-छिनतई को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. इस क्रम में पुलिस अपनी गश्ती तो करेगी ही सादी वर्दी में पूजा-पंडालों के आसपास तैनात भी रहेगी. जो किसी भी तरह के हुड़दंग या असमाजिक कृत्यों पर निगाह रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें