Jharkhand News|Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम एक बार फिर से शुरू हो चुकी है. पंचायतों में कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं. उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है. ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण भी हो रहा है.
देवघर के नगर निगम क्षेत्र में 2 सितंबर से लगेंगे शिविर
इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके इलाके में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के लिए शिविर कब और कहां लगेगा. देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोगों की समस्या के निराकरण के लिए 2 सितंबर से 12 सितंबर तक दिन के 11 बजे से दिन के चार बजे तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
- जसीडीह के आचार्य नरेंद्र भवन, पुराना निगम भवन व केके स्टेडियम में लगेगा कैंप
- 9 सितंबर को को वार्ड नंबर 19 से 24 तक के लिए केकेएन स्टेडियम में लगेगा शिविर
- 12 सितंबर को वार्ड नंबर 25 से 36 तक के लिए केकेएन स्टेडियम में कैंप लगेगा
शिविरों में समस्याओं का होगा त्वरित निदान
इसमें कैंप कर देवघर जिले के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के लोगों से समस्याएं सुन कर त्वरित निदान किया जायेगा. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि दो से 12 सितंबर तक जसीडीह आचार्य नरेंद्र भवन, पुराना निगम कार्यालय भवन, केके एन स्टेडियम में आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इन समस्याओं के लिए कर सकेंगे आवेदन
तीनों जगहों पर कैंप लगा कर साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, ई श्रमिक कार्ड, पीएम आवास शहरी, डे नुलम, एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, पीएम स्वनिधि, होल्डिंग टैक्स, ट्रेडिंग लाइसेंस आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व समस्याओं को सुन कर त्वरित निदान किया जायेगा.
तीनों कैंप में पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
तीनों कैंपों में कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु अधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी, सहयोग कर्मियों को नियुक्त किया गया है. इसके तहत 2 सितंबर को वार्ड एक से नौ के लिए जसीडीह आचार्य नरेंद्र भवन में, पांच को वार्ड 10 से 18 तक के लिए पुराना निगम कार्यालय भवन में, नौ को वार्ड 19 से 24 तक के लिए केके एन स्टेडियम में तथा 12 सितंबर को वार्ड 25 से 36 तक के लिए केके एन स्टेडियम में कैंप का आयोजन किया जायेगा.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार क्या है?
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिये हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के जन-जन से जुड़ने की कोशिश कर रही है. इसके तहत अधिकारी पंचायतों में जाते हैं. लोग उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताते हैं. पेंशन और सरकारी योजना का लाभ लेने में आ रही समस्याओं के बारे में लोग बताते हैं. अधिकारी उन समस्याओं का समाधान करते हैं.
Also Read
झारखंड में आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आज से, मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम अब 4 को