प्रमुख संवाददाता, देवघर : 14 अक्तूबर से संताल परगना में देवघर से मंईंयां सम्मान यात्रा की शुरुआत हो रही है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 14 अक्तूबर को देवघर में यात्रा की शुरुआत करने के लिए झामुमो की महिला नेत्री सह विधायक कल्पना सोरेन आ रही हैं. उनके साथ मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और मंत्री बेबी देवी भी रहेंगी. इसे लेकर शुक्रवार को शहर के एक होटल में झामुमो देवघर जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने की. बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनी और अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को टास्क दिया गया. प्रमंडल के सभी जिले में यह सम्मान यात्रा की सभा होगी. प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ सभा की जायेगी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 14 को विधायक कल्पना सोरेन व अन्य मंत्री पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके संताल परगना के अभियान की शुरुआत करेंगे. बैठक में नरसिंह मुर्मू, जिला प्रवक्ता सुरेश शाह, सरोज सिंह, सचिव दिनेश किस्कू, परिमल सिंह, अजय नारायण मिश्रा, सूरज झा, श्री सिंह, तेज नारायण वर्मा, विपिन यादव, प्रदीप चौधरी, नीलम देवी, शीला दास, रजनी, प्रकाश पांडेय, नंदकिशोर दास, दीपक दास, गोपाल दास आदि मौजूद थे. ———————— झामुमो की बैठक में मंईंया सम्मान यात्रा को सफल बनाने की बनी रणनीति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है