22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैयाहाट से युवक का अपहरण, हत्या का प्रयास, मामला दर्ज

मोहनपुर थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ गांव के पास जंगल से सरैयाहाट के एक युवक को खून से लथपथ अवस्था में मोहनपुर पुलिस ने सरैयाहाट पुलिस की मदद से रात करीब 10 बजे बरामद किया.

प्रतिनिधि, मोहनपुर मोहनपुर थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ गांव के पास जंगल से सरैयाहाट के एक युवक को खून से लथपथ अवस्था में मोहनपुर पुलिस ने सरैयाहाट पुलिस की मदद से रात करीब 10 बजे बरामद किया. युवक को पहले मोहनपुर सीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सरैयाहाट पुलिस उसे फर्द बयान दर्ज करने के लिए अपने साथ ले गयी. घटना के संबंध में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी कुश चौधरी ने बताया कि वे शाम करीब पांच बजे दुर्गा मंदिर से प्रार्थना कर घर लौट रहे थे. घर से मात्र 500 फीट की दूरी पर उप-स्वास्थ्य केंद्र के पास चार नकाबपोश अपराधियों ने उन पर हमला किया और हथियार के बल पर उन्हें एक चारपहिया वाहन में जबरन बैठाकर मोहनपुर की ओर ले गये. इसके बाद, उन्हें तपोवन जमुआ गांव के पास एक घर में ले जाकर उनके हाथ-पैर बांध दिए और बेरहमी से पिटाई की. अपराधियों ने उनका मोबाइल छीन लिया और उसका पासवर्ड भी हासिल कर लिया. इसके बाद, उन्हें एक गड्ढे में फेंककर बेहोश अवस्था में छोड़ दिया गया. होश में आने पर कुश चौधरी जंगल से निकलकर सड़क की ओर बढ़ रहे थे, तभी पुलिस उन्हें खोजते हुए वहां पहुंच गयी. कुश चौधरी के भाई ने उनके अपहरण की सूचना सरैयाहाट पुलिस को दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर छानबीन करते हुए उन्हें जंगल में खोजा, लेकिन पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही अपराधी भाग गये. पीड़ित युवक ने दो अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली है और पुलिस को बताया कि वे मनरेगा योजना के लाभार्थी हैं. अपराधियों ने उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, और रुपये नहीं देने पर जान से मारने का प्रयास किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें