वरीय संवाददाता, देवघर.
कुंडा थाना के चौकीदार चितोलोढिया निवासी प्रहलाद तुरी (55 वर्ष) की अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. चौकीदार के मौत की सूचना मिलते ही कुंडा थाने के पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस दिया. जानकारी के मुताबिक, चौकीदार प्रह्लाद करीब चार साल से बीमार रह रहे थे. करीब एक माह पूर्व भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी तो परिजनों ने कुंडा स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराया था. उस वक्त उक्त डॉक्टर ने बाहर ले जाकर दिखाने की सलाह दी थी, किंतु कारू बाहर जाकर इलाज कराना नहीं चाह रहे थे. रविवार दो जून को अचानक घर में ही शाम के वक्त उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वे हांफने लगे. आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें इलाज के लिये कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक में पहुंचाया. वहां के डॉक्टर ने चौकीदार को सदर अस्पताल ले जाने को कहा. सदर अस्पताल पहुंचाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने चौकीदार प्रहलाद को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक चौकीदार प्रह्लाद की हर्ट अटैक से मौत हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है