वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत हरिहरबाड़ी मुहल्ला स्थित तालाब से बरामद हुए अज्ञात शव की पहचान परिजनों ने 12 अगस्त को जसीडीह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी दिनेश्वर यादव के रूप में की थी. शनिवार को उसकी पत्नी ममता देवी ने नगर थाना पहुंचकर पति के हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. ममता ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके पति करीब तीन साल से नगर थानांतर्गत लक्ष्मीपुर चौक के समीप पतंजलि के पीछे स्थित एक खटाल में काम करते थे. तीन अगस्त को उसके पति घर नहीं पहुंचे व उनका फोन नहीं लगा. इसके बाद उनलोगों ने देवघर पहुंचकर खटाल मालिक से जानकारी ली तो पता चला कि तीन अगस्त को ही दिनेश्वर काम करके निकला है. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा है. खोजबीन के क्रम में 12 अगस्त को शिवगंगा के निकट हरिहरबाड़ी तालाब से एक अज्ञात लाश मिली है, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ममता ने दावा किया कि उसके पति की हत्या कर शव हरिहरबाड़ी मुहल्ले स्थित तालाब में फेंक दिया. घटनास्थल के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उसके फुटेज की जांच कर मामले का पता करते हुए उसने पुलिस से कार्रवाई का आग्रह की है. ममता के मुताबिक उसके पति की साइकिल व मोबाइल अब भी गायब हैं. पुलिस से उसने तकनीकी अनुसंधान कर मामले के खुलासे का आग्रह किया. नगर थाने की पुलिस से ममता ने पति की हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का भी आग्रह किया है. ——————————————- नगर पुलिस ने बरामद की थी हरिहरबाड़ी मुहल्ला स्थित तालाब से दिनेश्वर की लाश 12 अगस्त को परिजनाें ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर दिनेश्वर के लाश की पहचान की थी नगर थानांतर्गत लक्ष्मीपुर चौक के समीप स्थित एक खटाल में करता था काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है