मधुपुर. स्थानीय रेलवे फुटबॉल मैदान में यंग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा सोरेन मेमोरियल नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल एफसी क्लब मधुपुर और बर्नपुर के बीच हुआ. मधुपुर ने बर्नपुर को 1-0 से हराकर ट्रॉफी जीती. विजेता टीम को मंत्री हफीजुल हसन ने 51 हजार और उप विजेता को 31 हजार रुपये दिये. मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट मो. जैद और मैन ऑफ़ द मैच राहुल कुमार को भी पुरस्कृत किया गया. मंत्री ने मधुपुर विधानसभा के विकास के लिए निरंतर प्रयास की बात कही. दिवंगत पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने इस प्रतियोगिता की शुरुआत की थी, जिसे यंग स्पोर्ट्स क्लब ने आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मधुपुर में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एक क्लब स्थापित किया जायेगा. मौके पर एसडीओ आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा, इमरान अंसारी, महेश बथवाल, अरविंद कुमार, बंसी सिंह, विद्रोह मित्रा, महेंद्र घोष, फैयाज कैसर, मोती सिंह, संजय मुर्मू, सुभाष सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है