मधुपुर. शहर के एसआर डालमिया रोड स्थित विदेशी शराब दुकान से 17.42 रुपये लाख राशि गबन किये जाने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर सोमवार को मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दुकान में पूर्व में कार्यरत रहे चार कर्मियों को नामजद आरोपी बनाया गया है. घटना के संबंध में रांची के दुर्गा टावर स्थित कंपनी के फील्ड इंचार्ज पंकज कुमार दास ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी जेएमडी सर्विस प्राइवेट विभिन्न शराब दुकानों में मानव बल मुहैया कराता है. इनमें सारठ के डुमरिया निवासी बबलू राय, चितरा थाना क्षेत्र के तालझारी निवासी सागर कुमार सिंह, मधुपुर थाना क्षेत्र के भेड़वा मोहल्ला निवासी संदीप कुमार यादव व पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के विनय कुमार कार्यरत था. बताया कि पिछले 29 अगस्त 2024 को अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में लेखा पंजी, ब्रांडवार शराब का मिलान किया गया था. जिसमें वास्तविक बिक्री से 17 लाख 42 हजार 480 रुपया कम जमा किया गया है. जो प्रत्यक्ष रूप से गबन का मामला है. इसके बाद चारों कर्मियों को देवघर उत्पाद विभाग कार्यालय ले जाकर उन लोगों से बिक्री राशि जमा करने के लिए कहा गया. जिसमें दुकान प्रभारी बबलू कुमार द्वारा 2 लाख 40 हजार, विनय कुमार ने 50 हजार और संदीप यादव ने 65 हजार जमा कराया. जबकि सागर कुमार सिंह द्वारा कोई भी पैसा जमा नहीं किया गया. इन सभी लोगों के द्वारा पैसा गबन करने का आरोप स्वीकार करते हुए कहा कि शेष राशि निजी कार्य में खर्च करने की बात कहा गया. बताया कि बाकी पैसा कुछ दिनों में जमा कर देंगे. यदि पैसा नहीं जमा करते हैं तो कंपनी कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. जिसकी लिखित बयान हस्ताक्षर करके दिया था. बताया है कि करीब 3 माह बीत जाने के बाद सभी लोग पैसा जमा नहीं किया. पूछने पर सभी कहते हैं कि हम लोग पैसा जमा नहीं करेंगे, जो करना है कर सकते हैं. घटना को लेकर चारों को नामजद बनाते हुए एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है