फोटो- 11कैप्शन- शिलान्यास करते मंत्री हफीजुल हसन मारगोमुंडा. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 11.35 करोड की लागत से प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बनने वाली चार सड़क के विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. उक्त सडक की लंबाई 17 किलोमीटर बताया जाता है. इस दौरान मंत्री ने खरजोरी से बरमसिया भाया कानो, बसकुप्पी से बदिया होकर पारोजोरी, सलमंन्द्रा से पन्नीमोड़ भाया ग्रीनजोरी तक, परसिया प्रमोद राय के घर से मारगोमुंडा मुख्य पथ तक विशेष सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिसमें एक दर्जन से अधिक पीडब्ल्यूडी सड़कों का निर्माण कार्य समेत सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा. जबकि आरइओ से 50 से अधिक सड़कों का मरम्मत कार्य जबकि एक दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं, पुल पुलियों का निर्माण कराया जायेगा. जिसमें जयपुरा, कोलखा, कारोडीह बलवा आदि स्थानों पर पुल का निर्माण कार्य कराया जायेगा. कहा कि वे अपने कार्यकाल में जनता से जो वादा किया था, उसे हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र में विकास का कार्य हर क्षेत्र में किया जा रहा. कहा आने वाले दिनों में और भी विकास कार्य किया जायेगा. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के वरदान साबित हो सकता है. इस योजना से अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगे. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, प्रमुख प्रतिनिधि नेमुल हुसैन, विधायक प्रतिनिधि डुग्गू टुडू, मो शमीम, नईम अंसारी, मनीर आलम, यूसुफ अंसारी, नेमुल प्रधान, मकसूद अंसारी, अनीस साबरी, समीर आलम, फैयाज तरनुम, सोहराब अंसारी, मकसद खान, अनाउल अंसारी, रमेश साह, नदीम आलम समेत खरजोरी, मारगोमुंडा, सालमांद्रा, पालोजोरी के ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है