मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में सोमवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर अबुल कलाम आजाद की तस्वीर पर छात्र- छात्राओं ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के बीच एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर जानकारी दी गयी. सेमेस्टर- 1 व सेमेस्टर- 2 के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के सभी व्यख्याता व शिक्षकोत्तर कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है