25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर के सौ साल होने पर होंगे कई कार्यक्रम, तैयारी में जुटे लोग

मधुपुर के सौ साल के गौरवमयी इतिहास को मनाने के लिए एक विशेष समारोह की तैयारी शुरू हो गयी है. इस आयोजन को लेकर समाजसेवी घनश्याम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि, मधुपुर (देवघर). मधुपुर के सौ साल के गौरवमयी इतिहास को मनाने के लिए एक विशेष समारोह की तैयारी शुरू हो गयी है. इस आयोजन को लेकर समाजसेवी घनश्याम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मधुपुर के 100 साल पूरे होने के अवसर पर वर्ष 2025 में भव्य कार्यक्रम की योजना पर चर्चा की गयी. इस समारोह में मधुपुर की इतिहास, कला, संस्कृति, खेलकूद, शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यटन के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं के योगदान को दस्तावेज़ी रूप में संरक्षित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि यह विशेष कार्यक्रम दो से आठ अक्तूबर 2025 के बीच होगा. आयोजन में नागरिक सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, मुशायरा, फिल्म शो, हस्तकला और चित्रकला प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, पदयात्रा, गांधी प्रतिमा की स्थापना और संग्रहालय का उद्घाटन जैसे अनेक आकर्षक आयोजन होंगे. इसके लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया और अन्य इच्छुक लोगों को इस पहल से जोड़ने पर भी सहमति बनी. इसके साथ ही आगामी 10 नवंबर 2024 को लिटिल विंग्स किड्स स्कूल में अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस आयोजन की सफलता के लिए संपर्क, सोशल मीडिया, वित्त, दस्तावेजीकरण, सांस्कृतिक और खेलकूद समिति का भी गठन किया गया. बैठक में झारखंड बंगाली समाज के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा और अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे. यह समारोह मधुपुर की समृद्ध विरासत को सहेजने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने का एक अनूठा प्रयास है. मौके पर झारखंड बंगाली समाज के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा, महेंद्र घोष, डॉ सुमन लता, पंकज पीयूष, अबरार ताबिन्दा, भोला भाई पटेल, सुमंत गुटगुटिया, इतिहासकार उमेश कुमार, सरोज शर्मा, धनंजय प्रसाद, मो एजाज अहमद, मो अलाउद्दीन अंसारी, मो लुकमान अंसारी, डॉ कैलाश प्रसाद, प्रदीप राज, चंदन, मो सैफ, अनूप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें