मधुपुर. मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में ढकवा गांव में जरूरतमंदों के बीच कपड़ों का वितरण किया. मंच के अध्यक्ष अमित मोदी ने बताया कि ठंड के मौसम में खुले बदन घूम रहे जरूरतमंदों के लिए इस मुहिम का आगाज किया है. समाज से जुड़े हुए लोग घर-घर जा कर सुबह शाम पुराने कपड़ों की व्यवस्था करते हैं. उसके पश्चात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों के बीच बांटने का काम कर रहे हैं. हमारी पहल है कि हर जरूरतमंद को सुविधा मुहैया हो सके. उन्होंने सभी से इस अभियान से जुड़ने कि बात कही है. उनकी इस अनूठी पहल को क्षेत्र का हर व्यक्ति सलाम कर रहा है. इस अवसर पर मंच अध्यक्ष अमित मोदी, सचिव तुषार डालमिया, कोषाध्यक्ष विवेक कालबेलिया, अभिषेक जालान, रवि टिबड़ेवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है