20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट कर्मचारी संघ ने मंत्री को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मधुपुर कॉलेज परिसर में आयोजित मिलन समारोह आयोजित

मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित सोहराय मिलन समारोह के दौरान रविवार को झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा संघ ने अपने मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन को सौंपा. बताया कि झारखंड राज्य के डिग्री कॉलेज के इंटर प्रभागों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों की सेवा में नियमितीकरण करना. नयी शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद डिग्री कॉलेज से इंटर को हटा दिया जाएगा, जिससे उसमें कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तरकर्मी बेरोजगार हो जायेंगे. बताया कि सभी कर्मी विगत दो दशकों से इंटर में काम करते आ रहे है. अगर इंटरमीडिएट की पढ़ाई कॉलेज में बंद होती है तो इन सभी कार्यरत कर्मियों को प्लस टू स्कूलों में समायोजित किया जाये व प्लस टू स्कूलों के समकक्ष सेवकों के बराबर रखा जाये. ज्ञापन देने वालों में मो मुजम्मिल हुसैन, तबस्सुम अंसारी, वसीम अहमद, खुर्शीद आलम, पलटन हांसदा, मुन्ना टुडू, दिलीप यादव, निशिकांत यादव, किशोर प्रसाद यादव, टुनटुन साव, दीपक राम, कैलाश मंडल, रामकिशोर यादव, रंजीत रवानी, मुकेश कुमार यादव, छोटू हरि, पूनम देवी, सुमन देवी, अंशु श्रीवास्तव, शिवनंदन राय, आदित्य कुमार सिंह, अमित कुमार जायसवाल, प्रियतोश लाला, सुनील कुमार सिंह, रामचंद्र झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें