25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : संथाल हूल की वीरांगना फूलों-झानों की प्रतिमा का मंत्री ने किया अनावरण

अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने शहर के मीना बाजार के पास गुरुवार को संथाल हूल की वीरांगना फूलों- झानों की प्रतिमा का अनावरण किया और उनके वीरता को याद किया.

मधुपुर . प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन शहर के मीना बाजार स्थित धोबी पाड़ा में गुरुवार को संथाल हूल की वीरांगना फूलों- झानों की प्रतिमा का अनावरण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सिद्धो- कान्हो, चांद- भैरव व फूलो- झानों ने भोगनाडीह से संथाल आंदोलन शुरू किया. इसी आंदोलन का स्वरूप जब आगे बढ़ता गया तो उसने देश की आजादी के आंदोलन का रूप ले लिया. महिला होकर दोनों बहनों ने ठाना की अंग्रेजों से लड़ना है और उसे भारत से भगाना है. इनका बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मंत्री ने बताया कि हमारे प्रयास से यहां पर मंदिर का सौंदर्यीकरण, छठ घाट, पुल का निर्माण सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य को दुरुस्त करना प्राथमिकता है. जनता ने मुझे दूसरी बार मौका दिया है. चुनाव से पूर्व किए गये वादे को जरूर निभायेंगे. उन्होंने कहा कि शांत और सुंदर मधुपुर के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. मौके पर जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, अल्ताफ हुसैन, संजय कुमार शर्मा, गुड्डू मुर्मू, राजेश दास, बसंती मरांडी, मिताली हांसदा, वीणा सिंह, रजनी मुर्मू ,कंचन रावत, विलास रजक, अनीता मालो, मनोहर कुमार दास, गोलू यादव, दीपक रजक, सिकंदर रजक, प्रदीप दास, सुबोधि हेम्ब्रम, अमर हेम्ब्रम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें