18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही 9.50 करोड़ के नगर भवन का होगा जीर्णोद्धार: मंत्री

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योर्स क्लब की ओर से स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

मधुपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योर्स क्लब की ओर से स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के खेल, पर्यटन व नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन ने किया. मंत्री ने कहा कि मधुपुर में जल्द ही साढ़े नौ करोड़ की लागत से नगर भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय ,मोहनलाल गुटगुटिया उच्च विद्यालय, ग्लोबल इंटरनेशनल पिपरा, किड्स गार्डन स्कूल, मधुर बचपन एकेडमी, वात्सल्य वैली, छोटी अंची देवी, न्यू सेंट जेवियर, सेट स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, तिलक विद्यालय, मधुस्थली विद्यापीठ, मदर इंटरनेशनल एकेडमी, कार्मेल स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु मंदिर, मुद्रा डांस एकेडमी, श्रीधर क्लासेस, इंस्पायर क्लासेस आदि संस्थान के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुभाष सिंह व संचालन रामचंद्र झा ने किया. मौके पर एसडीओ आशीष अग्रवाल, एसडीपीओ सुमीत सौरव लकड़ा, सीओ यामुन रविदास, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर, संजय शर्मा, कन्हैयालाल कन्नू, सुशील सिंह, प्रेम पाठक, संजय झा, प्रसाद चटर्जी, मो. ताज, गुफरान जाफरी समेत दर्जनों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें