सोशल मीडिया के माध्यम से गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सांसद डॉ दुबे ने सोशल साइट फेसबुक पर पोस्ट कर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव में पैसे का खेल शुरू किया है. पैसे के बल पर संताल परगना में भाजपा के लोगों को निर्दलीय खड़ा कर रहे हैं.
भीतरघात करने वालों को क्या मिला ?
भाजपा के लोग निर्दलीय खड़े हों उसका रेट अलग और भीतरघात करें उसका रेट अलग तय किया है. सांसद डॉ दुबे ने कहा है कि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में भीतरघात किया, क्या उन्हें झामुमो ने विधायक का टिकट दिया या भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ कहीं भी कमजोर उम्मीदवार दिया ?
बीजेपी के लोगों को लेना चाहिए सबक
आखिर व्यक्ति विरोध में विचारधारा का विरोध करना लोकसभा चुनाव में कहां तक उचित था. लोकसभा चुनाव में विरोध करने से आखिर क्या फायदा हुआ, इसलिए विधानसभा चुनाव में सबक लेकर भाजपा के लोगों को भाजपा की सरकार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करना चाहिए.
Also Read: संताल परगना के नेताओं ने खेली है लंबी पारी, कोई 9 बार तो कोई 8 बार रहा विधायक