संवाददाता, देवघर :
स्वास्थ्य विभाग ने देवघर के लोगों को भगवान भरोसे छाेड़ दिया है. जिले में हर दिन संभावित डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं अब एम्स में भी संभावित डेंगू मरीजों के सैंपल की जांच बंद हो गयी है. इस संबंध में जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने बताया कि जिला में संदिग्ध 13 डेंगू संभावित मरीजों की सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया है, लेकिन एम्स में कहा गया कि डेंगू जांच के लिए किट उपलब्ध नहीं हैं. किट उपलब्ध होने के बाद जांच की जायेगी. वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में अबतक डेंगू की जांच शुरू ही नहीं हुई है. अब तब रक्त केंद्र में ब्लड सेपरेटर यूनिट भी नहीं लगाया जा सका है. ऐसे में जिले के किसी को डेंगू हो गया, तो उन्हें यहां कोई सुविधा नहीं मिलेगी.तीन दिनों में मिले डेंगू के 12 संभावित मरीज
शुक्रवार से रविवार तक तीन दिनों में डेंगू के 12 संभावित डेंगू मरीजों की सूची निजी अस्पताल व क्लीनिक की ओर से स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायी गयी है. मामले को लेकर जिला वीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार से रविवार की शाम तक 12 संभावित डेंगू मरीज मिले हैं, इसमें नौ देवघर जिले के हैं, जबकि तीन दूसरे जिले के है. सभी संदिग्ध लोगों के घर और घर के आसपास में डेंगू से बचाव को लेकर कार्य किया गया है. साथ ही छिड़काव व फॉगिंग करा दी गयी है. वहीं जिला में जुलाई माह से लेकर अबतक कुल 122 संदिग्ध डेंगू मरीजों की संख्या हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है