12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों ने एसआइ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

पालोजोरी सीएचसी का मामला

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी व आउटसोर्सिंग कर्मियों ने पालोजोरी थाना में पदस्थापित एसआइ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. मामले की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी है. सीएचसी में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियाें ने प्रभारी को दिये आवेदन में जिक्र किया है कि 30 दिसंबर रात के 9ः10 बजे पालोजोरी पुलिस-प्रशासन अपने वाहन से एक शव लेकर आई थी. पुलिस पदाधिकारी द्वारा उक्त शव को वाहन से उतारने का निर्देश दिया गया. इसके बाद ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने शव को उतार कर स्ट्रेचर पर रख दिया. जिसके बाद एसआइ सिराज खान स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज करने लगे. स्वास्थ्य कर्मियों ने यह भी जिक्र किया है कि उक्त एसआइ ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए कहा कि सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक रूम में बंद कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देंगे. कर्मियों ने कहा है कि इस घटना के बाद कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर मुन्ना कुमार यादव, शिवशंकर चौधरी, मुरलीधर यादव, दिनेश कुमार यादव, आशीष कुमार, प्रज्ज्वल कुमार, राजू गोराई, चंद्रशेखर कुमार, राहुल कुमार दास, सौरभ यादव, बबिता कुमारी के अलावा अन्य अस्पताल कर्मियों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इस मामले में लिखित जानकारी दी गयी है. इस संबंध में थाना प्रभारी से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

-डॉ अवधेश कुमार सिंह,

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

———————

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी

स्वास्थ्य कर्मियों ने आवश्यक कदम उठाने का किया आग्रह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें