मधुपुर . स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम फागो से अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल व एसडीपीओ सुमित सौरव लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन में शामिल धावकों को रवाना किया. मैराथन में अनुमंडल क्षेत्र सहित अन्य जगहों के धावकों ने भाग लिया. कॉलेज रोड़ होते हुए दत्ता चैरिटेबल ट्रस्ट स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में मैराथन का समापन हुआ. प्रतियोगिता में सौ से अधिक धावकों ने भाग लिया था, जिसमें शंकरपुर के जानकी कुमार प्रथम, अमित कुमार सिंह द्वितीय व शंकरपुर के भोला कुमार शाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित सौरभ लाकड़ा, इंस्पेक्टर इंचार्ज थाना प्रभारी सतीश कुमार गोराई व डा. अरुण गुटगुटिया ने मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही इन तीनों विजयी धावकों को डाकबंगला मैदान के राजकीय समारोह में पुरस्कार राशि दी जायेगी. मौके पर आयोजन समिति के महेंद्र घोष, अरविंद कुमार, अस्तानंद झा, शाहिद इल्मी, फैयाज कैशर, सच्चिदानंद सिंह, मो. शाहिद, रामसेवक पासवान, दिनेश्वर किस्कू, उप प्रमुख मारगोमुंडा विनोद हेम्ब्रम, सरोज शर्मा, एनुल होदा, मो. सुल्तान, मो.श्याम, राकेश वर्मा, राजेश साव, प्रदीप राज, विनोद प्रसाद, मो. राजा, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. मैराथन का आयोजन अनुमंडल प्रशासन, स्वतंत्रता दिवस आयोजन समिति व अनुराग वैलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है